
बड़ी खबर : नेपाली युवती के साथ निचलौल में घेरकर छेड़छाड़ व मारपीट, होमगार्ड व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, इलाके में सनसनी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नेपाली युवती के साथ निचलौल इलाके में छेड़छाड़ व घेरकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक होमगार्ड समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। सरेराह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गया है।
सोमवार की शाम घर लौटते समय हुई सनसनीखेज वारदात
बताया जा रहा है की नेपाली युवती निचलौल क्षेत्र के एक गांव में अपने फूफा के घर सोमवार को आई थी। वह अपने फूफा के लड़के के साथ शाम छह बजे बाजार से गांव लौट रही थी। आरोप है की इसी दौरान एक होमगार्ड और उसके दो अन्य साथी युवक और युवती को घेरकर वीडियो बनाने लगे जब युवती और उसके भाई ने इस पर आपत्ति किया तो युवक और युवती के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस दौरान युवक ने चिल्लाकर बचाने की गुहार लगाई तो आसपास के लोग दौड़कर बीच बचाव किया। मामले में पीड़ित युवती के भाई के तहरीर पर निचलौल पुलिस ने आरोपी होमगार्ड और दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी गई है।
इस मामले में निचलौल क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने बताया की प्रारंभिक जांच में नेपाली युवती से छेड़छाड़ की बात सामने नही आई है। मामला संज्ञान में है मारपीट व एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल